एजेंसी/ सोनीपत : हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण दिल्ली से सटे सोनीपत में मोबाईल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। दरअसल बीते समय जिस तरह की हिंसा हुई उसे लेकर हिंसा रोकने के कदम भी उठाए गए। खट्टर सरकार ने 8 जिलों में धारा 144 लागू की गई है। दूसरी ओर राज्य में अर्द्धसैनिक बलों की 55 कंपनियां नियुक्त की गई हैं। इस मामले में रोहतक के उपायुकत अतुल कुमार ने कहा कि 6 संगठनों ने चर्चा करने के बाद आंदोलन वापस ले लिया।
रोहतक शहर में हालात शांतिपूर्ण रहे हैं। जैसिया गांव में एक समूह ने इस मसले पर विरोध करने को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने इन हालातों का सामना करने के लिए तैयारियां भी कर ली हैं। दरअसल जाट नेताओं ने जाट आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन प्रारंभ करने की घोषणा भी की।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जाट और अन्य समुदाय हेतु आरक्षण कोटे की अधिसूचना पर रोक लगा दी। जाट ने आंदोलन की घोषणा कर दी। ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आंदोलन प्रारंभ करने की अपील भी की।