रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्यशी दिनेश ने खुद को मिनी मोदी बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए चुना ये मेरे लिए गर्व की बात हैं. दिनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी में रहा हूं और इनका चिट्ठा जानता हूं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 23 मई को पता चल जायेगा, मैं बलि का बकरा नहीं हूं. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि रायबरेली की जनता बहुत समझदार हैं ये जानती हैं कि रायबरेली और अमेठी के बाहर मायावती और अखिलेश कोंग्रेस को वोट ने देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी लाखों वोट से चुनाव हार रही हैं इसका पता 23 मई को चल जायेगा.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal