बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म “नूर” अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में हैं। “नूर” एक क्राइम थ्रिलर है, जो सबा इम्तियाज द्वारा लिखे गए उपन्यास “कराची, यू आर किलिंग मी” पर आधारित है।
सोनाक्षी ने ट्वीट कर बताया है कि “नूर” के प्रदर्शित होने की तारीख निर्धारित हो गई है। यह 21 अप्रैल 2017 को प्रदर्शित होगी।इसका निर्देशन सुनहिल सिप्पी ने किया है। फिल्म की रिलीज डेट पहले 7 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन फिर इसे कुछ कारणों से आगे बढ़ा दिया गया।
फिल्म की कहानी एक पत्रकार आयशा खान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कराची में रहती है।”नूर” में पूरब कोहली भी नजर आएंगे, जो अक्षय कुमार के अभिनय से सजी “एयरलिफ्ट” में काम कर चुके हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की पिछली रिलीज फिल्म फोर्स 2 है। इस फिल्म में सोनाक्षी एक्शन सीन करती नजर आई हैं। साथ में जॉन अब्राहम भी नजर आए हैं। फिल्म ने पहले वीकेंड पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। देखना दिलचस्प होगा कि फैन्स सोनाक्षी के इस रूप को कैसा रिस्पांस देते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal