बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्मी पर्दे पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाती नजर आएंगी।
उन्होंने फिल्म “हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई” की शूटिंग शुरू भी कर दी है। पहले दिन की शूटिंग के दौरान श्रद्धा ने अपनी नई फिल्म और नए किरदार की खुशी को ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों से साझा किया।
उन्होंने लिखा, “हसीना की शूटिंग का पहला दिन, सिद्धांत कपूर के साथ, शुक्रिया अपूर्व लखिया।”
हसीना के जीवन पर यह फिल्म बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लखिया बना रहे हैं। पहले इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के काम करने की चर्चा थी, लेकिन बात नहीं बन सकी।
अब इसमें श्रद्धा काम कर रही हैं। इसमें उनके भाई सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे। असल जिंदगी की भाई-बहन की जोड़ी पर्दे पर भी इसी भूमिका में नजर आएगी।
श्रद्धा इन दिनों फिल्म “हाफ गर्लफ्रेंड” और “रॉक ऑन 2” को लेकर चर्चा में हैं। श्रद्धा ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal