सोना खरीदने की बात होते ही मन में ख्याल आता है कि इसके लिए मोटी रकम चाहिए. यानी सोने को अमीरों से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन अब ये हालात बदल गए हैं. अब आपके बैंक अकाउंट में एक रुपए भी हैं तो आप सोना खरीद सकते हैं. यह बात आपको थोड़ी अटपटी लग रही होगी, लेकिन यह सौ फीसदी सच है. दरअसल, डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने अपने ऐप पर डिजिटल गोल्ड के लॉन्च की घोषणा की है. डिजिटल गोल्ड के लॉन्च के साथ ही ग्राहकों को 24 कैरेट गोल्ड खरीदने का मौका मिलेगा.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Zeebiz.com/hindi के अनुसार, जरूरी नहीं है कि आपके पा सोना खरीदने के लिए हजारों रुपये हों, आप एक रुपये के सोने की खरीदारी भी कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, दिवाली से पहले वह इसमें नए फीचर्स जोड़ेगी.
इस त्योहारी सीजन में मोबिक्विक ने सोने की खरीद बिक्री के लिए सेफ गोल्ड से गठजोड़ किया है. गोल्ड के लिए मोबिक्विक ने अलग कैटेगरी बनाई है. मोबिक्विक ऐप का इस्तेमाल करने वाले अपनी इच्छा से कितनी भी रकम के सोने की खरीदारी कर सकते हैं.