कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने द वॉल (The Wall) नाम की नई सीरीज पेश की है। इस सीरीज में 146 इंच (4के हाई डेफिनिशन), 219 इंच (6के हाई डेफिनिशन) और 292 (8के हाई डेफिनिशन) के एलईडी पैनल शामिल हैं।
आपको बता दें कि द वॉल सीरीज में 0.8 पिक्सल पिच तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही यूजर्स को इन स्मार्ट टीवी में लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी ने द वॉल सीरीज की एलईडी पैनल की कीमत 3.5 करोड़ से लेकर 12 करोड़ रुपये (टैक्स फ्री) तक के बीच रखी है। वहीं, ग्राहक सीरीज के तीनों पैलन को कंपनी के ब्रीफिंग सेंटर से खरीद सकते हैं, जो गुरुग्राम में स्थित है। फिलहाल, भारत में इस समय वॉल सीरीज के वॉल लग्जरी और वॉल प्रो वेरियंट ही उपलब्ध हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन पैनल का डिस्प्ले 30 एमएम डेप्थ से कम है। साथ ही वॉल सीरीज के तीनों वेरियंट्स में एआई पिक्चर इनहैंसमेंट, हाई ब्राइटनेस और हाई कॉन्ट्रस्ट का सपोर्ट मिला हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इन तीनों स्मार्ट टीवी में माइक्रोएलईडी डिस्पले AI अपस्केलिंग क्वांटम एचडीआर तकनीक दी है, जिसकी ब्राइटनेस 2,000 निट्स और वीडियो रेट 120 हर्ट्ज है।