नए साल की नजदीकी में सैमसंग ने अपनी ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा प्रदा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Samsung ने अपने मिड-रेज और बजट कैटिगरी के स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती की है. जानकारी है कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए7 (2018), गैलेक्सी जे8, गैलेक्सी जे6 और गैलेक्सी जे6+ व गैलेक्सी जे4+ के अलावा गैलेक्सी जे2 के दाम में भी कटौती की है
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) के टॉप-ऐंड वेरियंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती आई है. जबकि गैलेक्सी ए7 का बेस वेरियंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ वाला अब 23,990 रुपये की जगह 21,990 रुपये में आप खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि इसी साल जुलाई माह में पेश किया गया सैमसंग गैलेक्सी जे8 18,990 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब यह फोन 3,000 रुपये की कटौती के साथ 15,990 रुपये में आप खरीद सकते हैं. जबकि कंपनी इस दौरान गैलेक्सी जे6+ पर 1 हजार रु की छूट प्रदान कर रही है. बता दें कि पहले इसे 15,990 रुपये में बेचा जा रहा था, लेकिन अब कटौती के बाद आप इसे 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही और भी कई स्मार्टफोन में बड़ी कटौती हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal