कोरियन कंपनी Samsung आए दिन कुछ न कुछ नया लाती रहती है . वहीं अब अपने अगले प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 20 Series को अगले महीने मार्केट में उतार सकता है. कंपनी अगले महीने 5 अगस्त को Unpacked Event आयोजित करने वाली है, जिसमें इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का अगला प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note सीरीज का सबसे मंहगा स्मार्टफोन सीरीज बह माना जा सकता है. साल की शुरुआत में ही कंपनी ने Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया था, जो कि अल्ट्रा प्रीमियम प्राइस रेंज में लॉन्च कर दिया गया था. इस सीरीज में पहली बार Galaxy S20 Ultra को इंट्रोड्यूस किया गया था. Samsung अपने अगले प्रीमियम सीरीज में भी Galaxy Note 20 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है. इसके बारे में पिछले दिनों कई लीक्स भी सामने आ गए हैं.
साथ ही Samsung Galaxy Note 20 सीरीज का आधिकारिक रेंडर पिछले दिनों ही सामने आया है. कंपनी अपने इस स्मार्टफोन सीरीज को Qualcomm Snapdragon 865+ SoC के साथ लॉन्च कर सकती है. जो कि Samsung Galaxy S20 सीरीज में उपयोग हुए Qualcomm Snapdragon 865 SoC से बेहतर होने वाला है. हालांकि, कंपनी इस प्रोसेसर के साथ अपने अगले सीरीज को अमेरिका और चीन में ही लॉन्च करने वाली है. अन्य बाजारों में कंपनी अपने स्मार्टफोन को Exynos 992 SoC के साथ पेश कर सकती है, जो कि Galaxy S20 सीरीज में उपयोग हुए Exynos 990 का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है.
बता दें की सैमसंग Galaxy Note 20 Series में तीन स्मार्टफोन्स Galaxy Note 20, Note 20+ और Note 20 Ultra को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इन फोन के प्रीमियम वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है. जबकि, कंपनी के बेस और प्लस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है.