हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टपोन Samsung Galaxy S10 सीरीज को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। 22 तारीख यानि शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई यह प्री-बुकिंग 5 मार्च तक चलेगी। अगर आप भी इसे बुक करना चाहते हैं तो सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-बुक किया जा सकता है।
इसके अलावा यूजर पेटीएम, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर भी उपलब्ध होगा। भारत में गैलेक्सी एस10 सीरीजी की कीमत 55,000 रुपए से शुरू हो रही है। Samsung Galaxy S10 Plus का 1 टीबी रेम के साथ 512 जीबी और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट 1,17,900 लाख रुपए में उपलब्ध होंगे वहीं के लिए प्री-ऑर्डर 22 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू होगा। वहीं इसका नॉर्मल वर्जन 91,900 और 73,000 रुपए में उपलब्ध होगा।
Galaxy S10e की बात करें तो इसका 128 जीबी वाला फोन प्रिज्म ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा जिसकी कीमत 55,900 रुपए होगी।
गैलेक्सी एस10 सीरीज बुक करने वालों को 9999 रुपए की कीमत में गैलेक्सी वॉच मिल सकेगी या फिर 2999 रुपए देकर गैलेक्सी बड्स खरीद सकेंगे। इसके अलावा प्री-बुक करने वाले ग्राहक 15,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस पा सकते हैं वहीं एचडीएफएसी से पेमेंट करने पर 6000 रुपए तक का कैशबेक मिलेगा।
यह फोन कुछ मार्केट्स में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी दी गई है। यह फोन कंपनी के वन यूआई पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी:
फ्रंट कैमरा की बात करें इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।