सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में होने वाली पहली महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में लखनऊ की बेटियां 12 सितम्बर को दौड़ लगाएंगी। वे सेना में शामिल होने के लिए अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। सेना ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की अभ्यर्थियों के लिए के लिए जिलेवार व तिथिवार भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया है।
भारतीय सेना में सौ पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड से 4458 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आशुतोष मेहता ने बताया कि लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के स्टेडियम में होने वाले इस भर्ती रैली के प्रथम चरण में 12 से 14 सितंबर तक अभ्यर्थियों की शारीरिक माप, शारीरिक फिटनेस एवं दस्तावेजों की जांच होगी। सफल अभ्यर्थियों की 15 सितंबर से मेडिकल होगा। इसमें सफल होने पर 27 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी।