मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. एशियाई बाजारों से मिले सुस्त रुख का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया. अमेरिका और चीन में ट्रेड वार की आशंका से एशियाई शेयर बाजार के साथ ही अमेरिकी बाजार में भी कमजोर रुख बना हुआ है. सुबह करीब 10.30 बजे 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9.52 अंक की गिरावट के साथ 35,612.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी 4.10 अंक की तेजी के साथ 10,821 पर कारोबार कर रहा था.
सोमवार को रियल्टी, बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है. निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.76 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई. निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में भी गिरावट चल रही है. बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से निफ्टी में भी ज्यादा बढ़त नहीं देखी गई. ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुख दिखाई दिया.
इससे पहले शुरुआती कारोबार में भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 51.50 अंकों की गिरावट के साथ 35,570.64 पर और इसी समय निफ्टी 15.25 अंक की गिरावट के साथ 10,802.45 अंक पर कारोबार करते देखे गए. बीएसई का आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.29 अंकों की मजबूती के साथ 35,698.43 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.5 अंकों की बढ़त के साथ 10,830.20 पर खुला.