सेंसेक्स: 66 अंक बढ़कर हुआ बंद!

सेंसेक्स: 66 अंक बढ़कर हुआ बंद!

लगातार सातवें व्यापारिक सत्र में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. इंफोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे से पहले बाजार में तेजी रही. मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई.सेंसेक्स: 66 अंक बढ़कर हुआ बंद!

बता दें कि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को इससे पहले, सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 66 अंक बढ़कर 34,168 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 37 अंक की उछाल के साथ 10,495 के स्तर पर हुई.मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.53 फीसदी उछला.निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.88 फीसदी का उछाल आया .

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.30 के स्तर पर खुला. जबकि कारोबार के अंतिम दौर में रुपए में रिकवरी आई और डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 65.26 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 92 अंक बढ़कर 34,193 और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 10,481 के स्तर पर बंद हुआ.इसी तरह बीएसई 92 अंक की तेज़ी के साथ 34,193 के स्तर पर और एनएसई 22 अंक चढ़कर 10,481 के स्तर पर बंद हुआ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com