सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34906 के स्तर पर, फार्मा शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43 अंक की गिरावट के साथ 34906 के स्तर पर और निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 10614 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसद और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। 

फार्मा शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और मेटल को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा (1.06 फीसद) शेयर्स में रही है। ऑटो (0.24 फीसद), एफएमसीजी (0.17 फीसद), आईटी (0.02 फीसद) और रियल्टी (0.02 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।
हिंदपेट्रो टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 18 हरे निशान और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, बजाज फाइनेंश, कोल इंडिया, येस बैंक और बजाजफिन सर्विस के शेयर्स में रही है। वहीं, गिरावट हिंदपेट्रो, हिंडाल्को, ग्रासिम, टाटा मोटर्स और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में हुई है।
शुरुआती मिनटों में
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 185 अंक गिरकर 34764 के स्तर पर और निफ्टी सपाट होकर 10633 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसद और स्मॉलकैप 0.84 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 1.53 फीसद की गिरावट के साथ 22004 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.77 फीसद की गिरावट के साथ 3065 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.28 फीसद की गिरावट के साथ 30094 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 1.73 फीसद की गिरावट के साथ 2414 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.58 फीसद की गिरावट के साथ 24361 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.16 फीसद की गिरावट के साथ 2689 के स्तर पर और नैस्डैक 0.50 फीसद की गिरावट के साथ 7396 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। 
PSU शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.83 फीसद), ऑटो (0.87 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.74 फीसद), एफएमसीजी (0.15 फीसद), मेटल (1.40 फीसद), फार्मा (1.01 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.84 फीसद) और रियल्टी (0.96 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
टाटा मोटर्स टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 11 हरे निशान, 38 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी एमएंडएम, कोल इंडिया, ओएनजीसी, पावरग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में देखने को मिल रही है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com