हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 372 अंक की बढ़त के साथ 38090 के स्तर पर और निफ्टी 141 अंक की तेजी के साथ 11510 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयर्स में हुई है। वेदांता लिमिटेड का काउंटर 4.80 फीसद की तेजी के साथ 234.50 के स्तर पर और भारतीय एयरटेल का शेयर 3.45 फीसद की तेजी के साथ 387.95 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मिडकैप इंडेक्स 1.80 फीसद और स्मॉलकैप 1.47 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
रियल्टी शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स (3.46 फीसद) में हुई है। बैंक (1.29 फीसद), ऑटो (1.25 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.84 फीसद), एफएमसीजी (0.52 फीसद), आईटी (0.11 फीसद), मेटल (2.27 फीसद), फार्मा (2.51 फीसद), पीएसयू बैंक (1.79 फीसद) और प्राइवेट बैंक (1.31 फीसद) की तेजी हुई है।
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 45 हरे निशान, 4 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनसर्विस, हिंदपेट्रो और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एचसीएलटेक, कोल इंडिया, इंफोसिस और गेल के शेयर्स में हुई है।