बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी में टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। दूसरी और कोल इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयरों में एक-एक प्रतिशत की गिरावट दिखी।
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कमजोरी के बाद रिकवरी दिखी और ये इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 306.55 (0.46%) अंकों की बढ़त के साथ 65,982.48 के स्तर पर जबकि निफ्टी 89.75 (0.46%) अंकों की मजबूती के साथ 19,765.20 के स्तर पर बंद हुआ।
इस दौरान बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी में टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। दूसरी और कोल इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयरों में एक-एक प्रतिशत की गिरावट दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 742 अंक मजबूत होकर 65,675 के स्तर पर बंद हुआ था।