सेंसेक्स 225 अंक गिरकर 37644 पर, निफ्टी 11355 पर हुआ बंद

 भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224 अंक गिरकर 37644 के स्तर पर और निफ्टी 71 अंक की कमोजरी के साथ 11358 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली वेदांता लिमिटेड और येस बैंक के शेयर्स में हुई है। वेदांता लिमिटेड का काउंटर  3.42 फीसद की गिरावट के साथ 216 के स्तर पर और येस बैंक 3.66 फीसद की गिरावट के साथ 369 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.65 फीसद और स्मॉलकैप 0.98 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

PSU बैंक शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांर लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक (3.22 फीसद) के शेयर्स में हुई है। वहीं, बैंक (1.17 फीसद), ऑटो (0.76 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.41 फीसद), मेटल (0.84 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.89 फीसद) और रियल्टी (0.95 फीसद) की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
बीपीसीएल टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी गेल, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, ग्रासिम और एचसीएलटेक के शेयर्स में हुई है। वहीं बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, येस बैंक, वेदांता लिमिटेड और आइओसी के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 9.30 बजे

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 37618 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 71 अंक की कमजोरी के साथ 11358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली एसबीआईएन और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। एसबीआईएन 2.64 फीसद की गिरावट के साथ 296.40 के स्तर पर और वेदांता लिमिटेड 4.48 फीसद की गिरावट के साथ 213.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.81 फीसद और स्मॉलकैप में 1.31 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com