इंसान जब पूरे दिन काम करके घर लौटता है तो वो यही चाहता है कि उसके कुछ पल खुशी के साथ बित सकें जिसमें वो अपने परिवार के साथ हंस सके लेकिन ऐसा समय इंसान को नहीं मिल पाता. इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्पेशल जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद हंस हंसकर लोट पोट हो जाएंगे. तो हंसने और हंसाने के लिए हो जाइये तैयार सिर्फ इन मजेदार जोक्स के साथ.
मार्किट से पत्नी घर लौटी
पति- अगर मेरा अंदाजा सही है तो तुम आज
मेरे लिए जरूर कुछ खाने की चीज लेकर आये हो
पत्नी- कितना दीमाग है तुम्हारे अंदर
क्योंकि आज मैं एक नई सैंडल लाई हूं
पहली दोस्त मुन्नी ने कहा- रात को मेरा पति मुझे बिलकुल भी सोने नहीं देता
दूसरी सहली चुन्नी- क्यों
पहली दोस्त मुन्नी- क्योंकि वह बीमार रहते हैं ना
तो उनको रात में दवाई देने पड़ती है
दूसरी दोस्त चुन्नी- तो तू नर्स रख ले
पहली दोस्त मुन्नी – नर्स रखी है तभी तो जगना पड़ता है
वाइफ- देखिये जी वो आदमी शराब पीकर नाच रहा है
कई सालों पहले मैंने इसको रिजेक्ट किया था
पति- इसी वजह से वो आज तक सेलिब्रेट कर रहा है
ज्ञान और धन की वाट तब लग जाती है…
जब कोई लड़की झुक कर झाड़ू लगाती है…

 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
