बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद एक तरफ सीबीआइ जांच (CBI Inquiry) में लगी है तो दूसरी तरफ सुशांत के चाहने वाले न्याय के लिए भगवान की भी शरण में जा रहे हैं। मंगलवार को सुशांत के पटना के राजीव नगर स्थित घर के पास हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो पटना सिटी के छोटी पटन देवी मंदिर में 1.25 लाख बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
पटना में यज्ञ व हवन कर रहे सुशांत के बचपन के दोस्त
पटना के राजीव नगर (Rajiv Nagar, Patna) में सुशांत सिंह राजपूत का बचपन बीता था। वहां उनके घर पर उदासी पसरी हुई है। वहीं बगल के मंदिर में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को उनके प्रशंसकों ने यज्ञ व हवन (Yajna and Havan) का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजीव नगर के सुशांत के बचपन के दोस्त व परिचित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह यज्ञ व हवन का कार्यक्रम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है। भगवान सीबीआइ को भी इतना संबल दें कि वह मामले की तह तक जाकर दोषियों को सजा दिलाने में कामयाब हो सके।
पटना सिटी के प्राचीन मदिर में हनुमान चालीसा पाठ
उधर, पटना सिटी के ऐतिहासिक छोटी पटनदेवी मंदिर (Chhoti Patan Devi Mandir) में सुशांत के चाहने वालों ने मिलकर हवन-पूजन के साथ 1.25 लाख बार हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisha) का पाठ किया। सभी ने ईश्वर से सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की। प्रार्थना के जरिए ईश्वर से यह सीबीआइ को आशीर्वाद देने की भी कामना की गई, जिससे वह सुशांत सिंह मामले में निष्पक्ष तरीके से कार्य कर न्याय दिला सके।
बिहार से विदेश तक जारी है प्रार्थनाओं का सिलसिला
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। विदेशों से भी ऐसी प्राथनाओं की सूचना मिल रही है। सुशांत के चाहने वालों की मानें तो देश के इतिहास में सीबीआइ के लिए इतनी प्रार्थनाएं पहली बार हो रहीं हैं।
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत (Dead) मिले थे। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कर ही रही थी कि सुशांत के पिता ने बेटे की मौत के संबंध में पटना में एक एफआइआर (FIR) दर्ज करा दी। इसके आधार पर जब पटना पुलिस (Patna Police) जांच करने मुंबई गई तो वहां क्षेत्राधिकार का विवाद खड़ा हो गया। बिहार व महाराष्ट्र की सरकारें भी आमने-सामने दिखीं। इस बीच बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र के आदेश पर सीबीआइ ने जांच (CBI Investigation) शुरू कर दी। इसी बीच पटना ककी एफआइआर में मुख्य आरोपित सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल कर दी। उन्होंने सीबीआइ जांच का भी विरोध किया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ जांच पर मुहर लगा दी।