मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग में आग लग गई है. इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रवाना हो गई हैं.

इसी दफ्तर से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है. यहीं पर रिया चक्रवर्ती से लेकर सभी ड्रग पेडलर की एनसीबी अफसरों ने पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद रिया ने एक रात एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में गुजारी थी.
बताया जा रहा है कि एक्सचेंज बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर एनसीबी का दफ्तर है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए हैं.
अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. साथ ही जानमाल के नुकसान की भी खबर नहीं है. मौके पर मुंबई पुलिस के आला-अफसर भी पहुंच गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal