टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना अब अगले कुछ वक्त तक क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह से बाहर रहेंगे. सुरेश रैना ने शुक्रवार को यहां अपने घुटने की सर्जरी कराई जिसके कारण वह घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन से कुछ समय के लिए बाहर रहेंगे. रैना करीब चार से छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.

खुद भारतीय क्रिकेट की संस्था बीसीसीआई ने ट्वीट किया और लिखा, “सुरेश रैना ने घुटने की सर्जरी करा ली है. वह कुछ महीनों से वह अपने घुटने में परेशानी महसूस कर रहे थे. सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और उन्हें इससे उबरने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा.
https://twitter.com/BCCI/status/1159866463903047680
बाएं हाथ के 32 वर्षीय बल्लेबाज रैना आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे मुकाबले में नजर आए थे. रैना ने अब तक भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मुकाबले खेले हैं. उनके नाम वनडे में 36 विकेट भी दर्ज हैं. वह 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal