सुभाष चंद्र बोस को याद कर भावुक हुए PM मोदी कहा… भारत के विकास के लिए डटे रहे नेताजी

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 123वी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीयों की प्रगति और भले के लिए हमेशा डटे रहने वाले ‘नेताजी’ का यह देश हमेशा आभारी रहेगा. पीएम मोदी ने ट्विटर पर 1.55 मिनट का वीडियो शेयर कर स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान को याद किया, साथ ही देश की आजादी के लिए उनके समर्पण भाव का जिक्र किया.

‘बहादुरी से हमेशा डटे रहे’

पीएम मोदी ने कहा, “भारत, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बहादुरी और उपनिवेशवाद का विरोध करने में उनके योगदान का हमेशा आभारी रहेगा. वह भारतीयों के विकास और भलाई के लिए हमेशा डटे रहे.”

नेताजी पर वीडियो के अलावा पीएम मोदी ने बोस के पिता जानकीनाथ बोस की ओर से उनके जन्म के दौरान लिखी गई चिट्ठी भी साझा की है. इसके कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, “23 जनवरी 1897, जानकीनाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा था, ‘मध्यरात्रि को एक बेटे का जन्म हुआ है, यह बेटा एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और विचारक बन गया, जिसने अपना जीवन एक महान – भारत की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. मैं नेताजी बोस की बात कर रहा हूं, जिन्हें हम आज उनकी जयंती पर गर्व से याद कर रहे हैं.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है. राहुल ने लिखा, ‘123वीं जयंती पर महान स्वतंत्रता सैनानी और देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मेरी ओर से श्रद्धांजलि’

आजादी की लड़ाई में कूदे

बता दें कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. वे एक संपन्न बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और मां का नाम प्रभावती था. जानकीनाथ बोस कटक शहर के एक मशहूर वक़ील थे. कभी सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर रहे बोस नौकरी छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े और उन्होंने इसके लिए कांग्रेस पार्टी का रास्ता चुना.

ब्रिटिश हुकूमत से लड़ते हुए बोस को करीब 11 बार जेल जाना पड़ा. इसके बाद एक विमान हादसे में 18 अगस्त 1945 को उनकी मौत हो गई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com