सुप्रिया सुले-रोहित पवार पर गंभीर आरोप, सीएम फडणवीस बोले- मंत्री के खिलाफ साजिश में शामिल थे दोनों

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का जवाब देते हुए एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले और रोहित पवार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों एक महिला से जुड़े मामले में उनके कैबिनेट सहयोगी जयकुमार गोरे के खिलाफ साजिश में शामिल थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता सुप्रिया सुले और रोहित पवार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों एक महिला से जुड़े मामले में उनके कैबिनेट सहयोगी जयकुमार गोरे के खिलाफ साजिश में शामिल थे। गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी।

सुले-पवार के बीच आरोपी से बातचीत के सबूत
सीएम फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले और रोहित पवार के बीच एक आरोपी से बातचीत के सबूत हैं। मंत्री गोरे से जबरन वसूली करने के आरोप में महिला, एक रिपोर्टर तुषार खरात और अनिल सुबेधर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सुले-रोहित ने खरात से फोन पर बात की: सीएम
सीएम ने सदन को बताया, ‘तीनों ने गोरे के खिलाफ साजिश रची और उनके खिलाफ सबूत हैं। उनके बीच व्हाट्सएप संदेश और कॉल का आदान-प्रदान हुआ। दुर्भाग्य से, एनसीपी (एसपी) के लोग इसमें शामिल थे और मैं यह सबूत के साथ कह रहा हूं।’ फडणवीस ने कहा कि प्रभाकर राव देशमुख नामक व्यक्ति ने तीनों आरोपियों से 100 से अधिक बार बात की। उसे गोरे के खिलाफ कथित साजिश के वीडियो भेजे गए। फडणवीस ने कहा, ‘सुप्रिया सुले और रोहित पवार ने तुषार खरात को फोन किया और गोरे के खिलाफ बनाए गए वीडियो इन लोगों को भेजे गए। इसकी जांच की जाएगी।’

पवार-सुले ने मुख्यमंत्री के आरोप पर दी प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ, बारामती से लोकसभा सदस्य सुले और अहिल्यानगर के कर्जत-जामखेड से विधायक पवार ने मुख्यमंत्री के आरोप पर प्रतिक्रिया दी। पवार ने कहा कि यह मुद्दा उनके और सुले के पास आया था। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘हमें बताया गया कि महिला और पत्रकार को न्याय मिलना चाहिए। हमने एक या दो कॉल किए होंगे। हमने निश्चित रूप से 100-200 फोन कॉल नहीं किए।’

महिला ने मामला निपटाने को पैसे ऐंठने की कोशिश की: गोरे
बता दें कि जयकुमार गोरे महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री हैं। वह पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में मान निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। पिछले सप्ताह गोरे ने आरोप लगाया था कि उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने मामला निपटाने के लिए उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।

गोरे के इस्तीफे की मांग कर रहा विपक्ष
विपक्ष महिला को परेशान करने और उसे आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने के आरोपों को लेकर गोरे के इस्तीफे की मांग कर रहा है, जबकि मंत्री ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में बहुत पहले ही अदालत ने बरी कर दिया था।

एक करोड़ रुपये लेते गिरफ्तार की गई थी महिला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने मंत्री गोरे से मामला निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। स्थानीय अपराध शाखा ने उसे एक करोड़ रुपये लेते हुए सतारा से गिरफ्तार किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com