सुनिए नीबू, केले और नारियल की बातचीत

1. अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी
छुपे बात करने वाले थोड़ी सी खटपट होते ही
मोबाइल

तकिये के नीचे ठूंस के ऐसे सांस रोक के सो जाते
हैं, कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझ आगे बढ़
जाए……….

2. नीबू, केला और नारियल तीनों अपनी अपनी कहानी सुना रहे हैं
नीबू – लोग बेरहमी से मुझे बीच से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं

केला- मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं
नारियल – साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,
मेरी सुसु निकल जाती है और उसे भी गिलास में ले के पीते हैं.

 

3. कार में सरदार फैमिली जा रही थी……!

ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया…..!!

इंस्पेक्टर :— आज “सुरक्षा दिवस” है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं,

“इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है”
“बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे”……?

सरदार :— “वो जी मैं !! सबसे पहले तो, इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा”……!!
इंस्पेक्टर : ……??

इतने में सरदार की मम्मी जी:—
“ओ जी !! ये तो पागल है, “शराब पीकर” कुछ भी बकता है”….!!

इंस्पेक्टर :……???
इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापा जी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले:—

“ले मैनू ते पहले ई पता सी”….!
“कि चोरी की गढी़ में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे”….!!

इंस्पेक्टर :  बेहोश …….????

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com