सुजुकी इंट्रूडर — एक बेहद ही शानदार क्रूजर बाइक

क्रूजर बाइक्स का क्रेज युवाओं में खास तौर पर देखने को मिलता है। हर युवा यही चाहता है कि वो एक शानदार क्रूजर बाइक के साथ हाइवे पर दौड़ लगाये और जब भी कभी क्रूजर बाइक की बात होती है तो ऐसे में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी का नाम आना लाजमी है। हालांकि भारतीय बाजार में कई बेहतरीन क्रूजर बाइक्स मौजूद हैं लेकिन इन सब के बीच सुजुकी की शानदार बाइक इंट्रूडर का अपना एक अलग ही जलवा है।

भारतीय बाजार में मौजूद 150 सीसी सेग्मेंट में सुजुकी इंट्रूडर अपने खास लुक और बेहतरीन परफार्मेंश के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इस बाइक को Intruder M1800R से प्रेरित होकर बनाया है। एक तरह से ये मानिए कि, ये बाइक M1800R का ही छोटा रूप है। जिसे कंपनी ने बजट के साथ पेश किया है। 150 सीसी सेग्मेंट में सुजुकी की बाइकों का कोई जवाब नहीं है। यदि प्रोडक्ट्स की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल सुजुकी हायते के साथ जिक्सर सीरीज प्लस, एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 सीसी स्कूटर जैसे बेहतरीन वाहन शामिल है। सुजुकी प्रीमियम रेंज की बाइकों की भी बिक्री करती है जिसमें सुजुकी वी स्टॉर्क 650, हायाबुसा, जीएसएक्स एस1000 और वी स्टॉर्म 1000 प्रमुख हैं।

सुजुकी इंट्रूडर को कंपनी ने बल्की डिजाइन दिया है, फ्रंट में कंपनी ने ट्रॉयंग्युलर हेडलैम्प का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक के फ्रंट लुक को बेहद ही आकर्षक बनाता है। जब इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया गया था उस वक्त इस बाइक के हेडलाइट की चर्चा जोरो पर थी। इस बाइक में कंपनी ने एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा मशक्यूलर फ्यूल टैंक इस बाइक के लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं।

इस बाइक में कंपनी ने चौड़े हैंडलबार का प्रयोग किया है जो कि एक क्रूजर बाइक के लिए सबसे अहम होता है। बेहतरीन हैंडलबार और सीटींग पोजिशन ही एक क्रूजर बाइक को बेहतर बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन सीट्स का प्रयोग किया है। फ्रंट सीट को कंपनी ने थोड़ा लो बनाया है और चालक के पैरो को ठीक पोजिशन में रखने के लिए करेक्ट पोजिशन पर फुट रेस्ट दिया गया है। बाइक के पिछले हिस्से में कंपनी ने ड्यूअल एग्जॉस्ट मफलर को शामिल किया है। इसके अलावा क्रोम गार्निश के साथ रियर व्यू मिरर का इस्तेमाल इस बाइक में किया गया है जो कि इस बाइक के पूरे डिजाइन को और भी आकर्षक बनाता है।

आपको बता दें कि, सुजुकी इंट्रूडर में कंपनी ने 154.9 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर युक्त दमदार इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 14.5 बीएचपी की पॉवर और 8,000 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने कुल 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा इस बाइक में भी कंपनी ने SEP (Suzuki Eco Performance) तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि बाइक के माइलेज को बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com