सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता का अंत करने वाले संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के प्रमुख अबू मुहम्मद अल-गोलानी ने कहा है कि असद की सत्ता के सुरक्षा बलों को विघटित किया जाएगा। हत्या और उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पुराने शासन की बदनाम जेलों को बंद किया जाएगा।
माना जाता है कि असद परिवार ने 53 वर्ष की सत्ता में पुलिस बल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए सरकार ने पुलिस के जरिये उत्पीड़न कराया। लेकिन अब एचटीएस देश में सबसे ज्यादा ताकतवर बल बनकर उभरा है। ऐसे में एचटीएस अपने वफादार इस्लामिक लड़ाकों को सुरक्षा बलों का हिस्सा बनाना चाहता है।
भागे अत्याचारियों को देश में लाकर दंडित करेंगे : गोलानी
गोलानी पहले ही कह चुका है कि वह सीरिया को आदर्श इस्लामिक राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करेगा। लेकिन कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुहम्मद अल-बशीर ने स्पष्ट किया है कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता और पहनावे की छूट होगी। गोलानी ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि जो लोग कैदियों के उत्पीड़न और उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार होंगे, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। अगर वे लोग देश छोड़कर भाग गए होंगे तो उन्हें वापस लाकर दंडित किया जाएगा।
एचटीएस आतंकी संगठनों की सूची में दर्ज
उल्लेखनीय है कि एचटीएस ने आठ दिसंबर को दमिश्क पर कब्जे के बाद ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे उसे लेकर कोई नकारात्मक चर्चा पैदा हो लेकिन यह संगठन अभी भी संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अमेरिका के आतंकी संगठनों की सूची में दर्ज है।अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने साफ किया है कि सीरिया की नई सरकार को अल्पसंख्यकों के अधिकारों, मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना होगा। साथ ही सीरिया को आतंकियों की पनाहगाह नहीं बनने देना होगा। इसी के बाद नई सरकार और एचटीएस की मान्यता को लेकर विचार किया जाएगा।
सात महीने से कैद अमेरिकी नागरिक रिहा
सीरिया को पैदल नापने निकला अमेरिकी नागरिक ट्रैविस टिमरमैन सात महीने बाद जेल से रिहा हो गया है। उसे असद के शासनकाल में बिना अनुमति के सीरिया में प्रविष्ट होने पर गिरफ्तार किया गया था। ट्रैविस लेबनान की सीमा से सीरिया में घुसा था। दमिश्क पर एचटीएस के कब्जे के बाद उसे जेल से मुक्त किया गया है। जबकि 12 वर्ष पूर्व सीरिया में लापता हुए अमेरिकी पत्रकार आस्टिन टाइस की तलाश हो रही है।
असद परिवार का कब्रिस्तान तहस-नहस
दमिश्क पर कब्जा करने के बाद एचटीएस के लड़ाकों ने असद परिवार के गृह नगर कारदाहा में बने परिवार के कब्रिस्तान और उसमें बने मकबरों को तहस-नहस कर दिया। लड़ाकों ने वहां की कीमती वस्तुओं को लूटा, कब्रों-मकबरों तोड़ा-फोड़ा और उसके बाद उनमें आग लगा दी। अब वहां पर ध्वस्त और जले हुए ढांचे रह गए हैं।जिस कब्रिस्तान पर इस्लामिक लड़ाकों ने हमला किया उसमें बशर अल-असद के पिता और सन 2000 तक राष्ट्रपति हाफिज अल असद और उनकी पत्नी की भी कब्र थीं। सूत्रों के अनुसार इस्लामिक लड़ाके असद परिवार से जुड़ी हर निशानी मिटा देना चाहते हैं जिससे कभी उनके प्रति जनता में समर्थन का भाव पैदा न हो सके।
सीरिया में सैन्य अड्डे बनाए रखना चाहता है रूस
रूस ने सीरिया के अपने दो सैन्य अड्डों के संबंध में दमिश्क पर कब्जा कर वहां सत्ता स्थापित कर चुके हयात तहरीर अल शाम की राजनीतिक समिति से बात की है। रूस के उप विदेश मंत्री मिखाइल बोग्दानोव ने बताया है कि समिति से कहा गया है कि रूसी सरकार सीरिया में अपने अड्डे कायम रखना चाहती है।वायुसेना और नौसेना के इन अड्डों से उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने में मदद मिलेगी। इसका लाभ भविष्य में सीरिया की सरकार को भी होगा। इन बारे में अभी इस्लामिक संगठन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।