उत्तर पश्चिम सीरिया में हुआ हवाई हमलों की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने निंदा की है। इन हमलों में चार स्वास्थ्य केंद्रों को निशाना बनाया गया है। चिकित्सा देखभाल और राहत संगठनों के संघ के अनुसार, बुधवार को एक एंबुलेंस केंद्र, मरात अल नुमान में एक और दो अस्पताल को हमलों में निशाना बनाया गया।

रूस द्वारा समर्थित, सीरियाई बलों ने अप्रैल के अंत में इदलिब क्षेत्र पर बमबारी की, जो जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) द्वारा नियंत्रित है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए चौतरफा आक्रामक उस क्षेत्र में नरसंहार का कारण बन सकता है जहां लगभग 30 लाख लोग रहते हैं। अप्रैल से अब तक हवाई हमलों में 23 अस्पतालों को निशाना बनाया गया है। रूस ने इस बात से इनकार किया कि बमबारी कर अस्पतालों को निशाना बनाया गया है। कहा कि सैन्य कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवादियों को बाहर निकालना है। सिरिया में चल रहे इस युद्ध का अब नौवा साल है। इन नौ वर्षों में लगभग 370,000 से अधिक लोग मर गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal