सीबीएसई परीक्षा के लिए 24 विद्यार्थियों को नहीं मिला रोल नंबर, स्कूल के बाहर हंगामा

स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर के अनुसार 18 विद्यार्थी लड़ाई झगड़े के मामले में लिप्त हैं। उनके खिलाफ मामले दर्ज होने के चलते स्कूल की तरफ से पिछले साल नवंबर में उन्हें सस्पेंड कर दिया था। छह विद्यार्थी अटेंडेंस कम होने के चलते रोल नंबर से वंचित रह गए।

हलवारा में लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित जतिंदरा ग्रीनफील्ड स्कूल सुधार के 24 विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड की तरफ से बारहवीं की परीक्षा के लिए रोल नंबर नहीं दिया गया। इसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया। परिजनों ने स्टाफ को बाहर नहीं जाने दिया।

सूचना मिलने पर सुधार थाना प्रभारी जसविंदर सिंह बल के साथ स्कूल में पहुंचे। स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर के अनुसार 18 विद्यार्थी लड़ाई झगड़े के मामले में लिप्त हैं। उनके खिलाफ मामले दर्ज होने के चलते स्कूल की तरफ से पिछले साल नवंबर में उन्हें सस्पेंड कर दिया था। छह विद्यार्थी अटेंडेंस कम होने के चलते रोल नंबर से वंचित रह गए।

इस बीच छात्र और अभिभावक स्कूल प्रशासकों पर पक्षपात का आरोप लगाते रहे। परिजनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने कल होने वाली परीक्षा को छोड़कर शेष परीक्षाएं आयोजित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से संपर्क करने पर सहमति व्यक्त की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com