सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

एम्स बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट के 150 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर, 2023 निर्धारित की गई है।

कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण

एम्स की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 151 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • अनारक्षित – 60 पद
  • ईडब्ल्यूएस – 14 पद
  • ओबीसी  – 40 पद
  • एससी – 25 पद
  • एसटी – 12 पद

शैक्षणिक योग्यता

एम्स बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई), नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी), या नेशनल बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विभाग में एमडी/एमएस/डीएनबी/डीएम/एम.सीएच या इसके समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। 

इंटरव्यू तिथि

एम्स बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 21 से 23 दिसंबर 2023 तक होगा। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन दूसरी मंजिल, डीन कार्यालय, एम्स बीबीनगर के पते पर आयोजित होगा।

आवेदन शुल्क

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों को 1770 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1416 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों को ट्रांजैक्शन चार्ज और जीएसटी शुल्क भी अदा करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com