केंद्र सरकार आधार कार्ड को लेकर भले ही गंभीर है, लेकिन उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड तो कुंआ में पड़े मिल रहे हैं। सीतापुर में हुसैनगंज मोहल्ले के एक कुंआ में 194 आधार कार्ड मिलने से जिला प्रशासन में सनसनी फैल गई है। अब शहर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जिला मुख्यालय के हुसैनगंज मोहल्ले के कुंआ में काफी संख्या में आधार कार्ड पड़े देखे गए। यह आधार कार्ड कुएं में किसने फेंके, इन्हें यहां कौन लेकर आया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। हां, आधार कार्डों को कुएं में देखकर लोग जरूर मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना अफसरों को दी। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट हर्ष देव पांडेय मौके पर गए। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड निकलवा लिए गए हैं। गिनती कराई गई तो 194 आधार कार्ड निकले। इस मामले में चौकी इंचार्ज की ओर से शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।