बदरपुर के एनटीपीसी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवी) के सातवीं के छात्र ने कक्षा में सीट पर बैठने को लेकर हुए झगड़े में दोस्तों के साथ अन्य छात्र पर ब्लेड से हमला कर दिया। इससे घायल छात्र की पीठ पर लंबा-गहरा घाव हो गया। खून से लथपथ छात्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी पीठ पर 35 टांके लगाए गए हैं। उपचार के बाद छात्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार सुबह सातवीं के दो छात्रों के बीच सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपित छात्र ने पीड़ित छात्र को धमकी दी थी कि वह उसे ब्लेड से मारेगा।
लंच के दौरान पीड़ित बाथरूम में गया था। इसी बीच आरोपित भी अपने छह-सात साथियों के साथ वहां आ धमका। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित की पीठ के हिस्से पर गर्दन के नीचे से कमर तक शार्पनर की ब्लेड से चीरा लगा दिया।
हमले से बुरी तरह कराह रहे छात्र का स्कूल के मेडिकल रूम में उपचार किया गया, मगर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे नजदीकी डिस्पेंसरी ले जाया गया। बाद में उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी पीठ पर 35 से ज्यादा टांके लगाए गए।
स्कूल प्रशासन व अध्यापिका ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया-
पीड़ित का कहना है कि सीट को लेकर हुए झगड़े में जब आरोपित ने मारने की धमकी दी थी तो उसने इसकी शिकायत अध्यापिका को दी। इसके बावजूद अध्यापिका ने आरोपित को डांटा तक नहीं। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन और अध्यापिका धमकी को गंभीरता से लेते हुए कोई कार्रवाई करते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।