सीएम सैनी पहुंचे आईपीएस पूरण कुमार के परिवार से मिलने

हरियाणा: पूर्व एडीजीपी वाई पूरण कुमार पर वायरल वीडियो व पांच पेज के सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले रोहतक की साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का शव उसके मामा के गांव लाढ़ोत में रखा हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सैनी परिवार को सांत्वना देने गांव में आज सकते हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री का बुधवार को मस्तनाथ विवि के दीक्षांत समारोह में आने का पहले से कार्यक्रम तय है। उधर, प्रदेश सरकार के मंत्री महिपाल ढांडा व कृष्ण लाल पंवार भी परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।

इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और कहा कि पार्टी परिवार के साथ खड़ी है, जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परिवार को पूर्ण न्याय मिलना चाहिए। वहीं, संदीप ने अपने सुसाइड नोट में पूरन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

सात अक्तूबर को आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने चंडीगढ़ स्थित आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वे रोहतक रेंज के पूर्व आईजी थे। साथ ही पीटीसी सुनारिया आईजी के तौर पर 29 सितंबर को तबादला हुआ था। उसी दिन अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज मंथली मांगने के केस में रोहतक पुलिस ने पूर्व आईजी के सुरक्षाकर्मी हवलदार सुशील कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया था।

सुशील को पकड़ने वाली टीम में शामिल साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को अपने मामा के खेत में बने कमरे में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छह मिनट 28 सेकिंड की वीडियो वायरल की और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा। इसमें पूर्व आईजी वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। लाढ़ोत के ग्रामीणों व परिवार ने एएसआई संदीप लाठर का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया था। मांग की थी कि पहले केस दर्ज किया जाए, इसके बाद पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल शव गांव लाढ़ोत में ही रखा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com