सीएम योगी का मुरादाबाद दाैरा आज

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। भदासना स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

रैली में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विकास कार्यों के दम पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। डेढ़ बजे शुरू होने वाली सभा में मुख्यमंत्री करीब 35 मिनट तक मंच पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह अपने भाषण में शहर में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखेंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री व्यापारियों, महिलाओं और युवा वर्ग के वोटरों पर लुभाने का प्रयास करेंगे। कुंदरकी विधानसभा सीट के समीकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों, कानून व्यवस्था और स्थानीय विकास व कारोबार के मुद्दों को उठाएंगे।

कुंदरकी विधासनभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम वर्ग के हैं। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह का दावा है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता उनके साथ भी जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में मुख्यमंत्री का संबोधन भी विकास और कानून व्यवस्था पर केंद्रित रह सकता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि जनसभा में 20-25 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इस रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम

जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठक करेंगे। इस बैठक में वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

डीआईजी, एसएसपी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर काॅलेज परिसर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है। बृहस्पतिवार को डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन गुलाब चंद ने हवाई अड्डा और जनसभा स्थल की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर खड़ंजा भी बिछाए जाने का कार्य चलता रहा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com