सीएम योगी का अधिकारियों को अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों से पहले राज्य की सभी प्रमुख सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश की छवि का प्रतिनिधित्व करती हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

44,196 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने PWD, ग्रामीण विकास, नगर विकास, पंचायती राज, सिंचाई, गन्ना एवं चीनी विकास जैसे विभागों के कामों की समीक्षा की। बताया गया कि प्रदेश में कुल 6.78 लाख सड़कों में से 44,196 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 21.67% प्रगति हुई है। PWD ने 31,514 किमी सड़कों में 84.82% कार्य पूरा किया है। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग ने रेस्टोरेशन श्रेणी में 62.99%, नगर विकास ने 35.50% और अवसंरचना विभाग ने 48.77% प्रगति दर्ज की है।

महापौरों के अधिकार छिन सकते हैं: योगी
योगी ने PWD को 30 सितंबर तक सर्वे पूरा कर विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है। नगर विकास विभाग को सख्त निर्देश दिए गए कि अवसंरचना कार्यों के लिए जारी धनराशि का उपयोग समयबद्ध और पारदर्शी हो, अन्यथा महापौरों के अधिकारों पर पुनर्विचार किया जाएगा। ईईएसएल के लंबित भुगतान को भी तत्काल निपटाने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि 649 मार्गों की स्थिति संतोषजनक है, जबकि 114 मार्ग अब भी खराब हैं, जिन्हें तुरंत सुधारा जाएगा।

ग्रीनफील्ड परियोजनाओं समेत नए मार्ग प्रस्तावित
मुख्यमंत्री ने उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के निर्माण को भी प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक अधिकांश हाईवे पूर्व-पश्चिम दिशा में हैं, जबकि नेपाल सीमा से दक्षिणी जिलों तक एक मजबूत कनेक्टिविटी विकसित करना आवश्यक है। इसके लिए NHAI के सहयोग से ग्रीनफील्ड परियोजनाओं समेत नए मार्ग प्रस्तावित किए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com