मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में संयुक्त राज्य अमेरिका के काउंसलेट जनरल माइक हैंकी, अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास मुंबई के राजनीतिक अधिकारी रेयॉन मुलैन और राजनीतिक सलाहकार प्रियंका विसारिया-नायक के ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माइक हैंकी और दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं उद्योग राघवेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश एवं अमेरिका के बीच भविष्य में और अधिक नॉलेज एक्सचेंज पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों और भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच अधिक से अधिक टाईअप किए जाने की आवश्यकता है। चर्चा में वुमन लीडरशिप एक्सचेंज कार्यक्रमों को मध्यप्रदेश में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अमेरिकन काउंसलेट जनरल माइक हैंकी द्वारा नवीन पद ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने हरदा में हुई दुर्घटना में हुए हादसे में मृतकों के परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की। काउंसलेट जनरल माइक हैंकी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ मध्यप्रदेश में कृषि, फार्मास्यूटिकल, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं टूरिज्म के क्षेत्र में नीति निवेश एवं महिला सशक्तिकरण के विषयों पर चर्चा की गई।
काउंसलेट जनरल माइक हैंकी द्वारा इस बात की भी सराहना की कि प्रदेश के मंत्रीमंडल में छह महिलाएं हैं, जिनमें से तीन प्रथम बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश द्वारा किये जा रहे प्रयासों जैसे महिलाओं द्वारा संचालित पोषण आहार प्लांट, महिलाओं द्वारा संचालित इंडस्ट्री इत्यादि की सराहना की गई। सायबर सिक्योरिटी डेलीगेशन के मध्यप्रदेश में आगमन पर चर्चा की गई। इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से संयुक्त राज्य अमेरिका के काउंसलेट जनरल माइक हैंकी ने महावाणिज्य दूतावास सूचना आउटरीच, संवाद और आदान-प्रदान के माध्यम से अमेरिका-भारत के संबंधों को बढ़ावा देने और सामान्य लक्ष्यों की दिशा में प्रगति के संबंध में कार्य करने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को माइक हैंकी ने जानकारी दी कि अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास पश्चिमी और मध्य भारत में मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में कार्य कर रहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
