कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुस्लिम बुद्धजीवियों की मुलाकात के बाद उर्दू अखबार इंक़लाब में छपी खबर पर सियासी तूफान मच गया है। दरअसल, राहुल गांधी की इस मुलाकात के दौरान मुस्लिमों पर दिए बयान को अखबार इंकलाब ने सूत्रों के हवाले से लिखा था।
इंक़लाब ने उनसे यह कहकर बात की कि आपसे आन रिकॉर्ड बात कर रहा हूँ और फिर माहिर ए तालीम इल्यास मलिक, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट जेड के फैज़ान, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट फज़ल अय्यूबी से बात की। इल्यास मालिक जिन्होंने राहुल गांधी की मीटिंग में बात की शुरुआत की थी उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सवाल किया गया। यह पूछा गया कि क्या राहुल ने इसाई, जैन, पारसी आदि समुदाय का जिक्र किया था? इस पर इल्यास मालिक ने कहा कि ”कौन क्या बयान देता है मुझे इससे कोई लेना देना नहीं लेकिन यह सच है कि जब मुस्लिम वफ्द राहुल गांधी से मिलने गया था तो बात मुसलमानो के ताल्लुक़ से हुयी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal