आज भारतीय क्रिकेट बहुत ऊंचाई पर है और उसे यहां तक पहुंचाने में कई क्रिकेटरों का योगदान रहा है. वैसे तो भारतीय क्रिकेट के कई खिलाडी़ चर्चा में रहे हैं लेकिन आज हम एक ऐसे विदेशी क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, जो भारतीय टीम में शामिल होने के लिए भारत का नागरिक बन गया.
ये नाम रॉबिन सिंह हैं जो ऑलराउंडर थे. रॉबिन सिंह ने भारतीय टीम में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं. भारत की ओर से खेलते हुए रॉबिन सिंह ने हर मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. रॉबिन सिंह का जन्म 1963 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुआ था. लेकिन रॉबिन ने भारत की ओर से क्रिकेट खेलने का फैसला लिया. इसके लिए रॉबिन ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की नागरिकता छोड़ दी और भारतीय नागरिकता को अपनाया.
खास बात ये है कि रॉबिन सिंह ने शुरुआत में बारबाडोस के लिए क्रिकेट खेला था. फिर रॉबिन सिंह ने भारत के लिए 133 वनडे मैच खेले. इनमें उन्होंने 9 अर्धशतक और एक शतक के दम पर 2336 रन बनाए हैं.
रॉबिन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत के लिए कई मैच में अहम योगदान दिया और जीत दिलाई. वो ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें हर भारतीय फैन याद रखना चाहता है.