खाने के लिए इंसान कुछ भी कर लेता है ये कहावत आपने आज तक सिर्फ सुनी ही होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां पर सिर्फ एक सैंडविच खाने के लिए लड़किया सम्बन्ध भी बनाने को तैयार हो जाती है।

सैंडविच के बदले जिस्म :
आज तक आपने भी पैसो के लिए जिस्म की डील करना तो सुना ही होगा लेकिन एक सैंडविच के लिए कोई जिस्म की डील कर सकता है ये सुनकर तो अजीब लगता है। शायद आपके दिमाग में भी ऐसा आ रहा होगा कि ये लड़किया खाने की लालची होंगी इसलिए ऐसा कर रही होंगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। ये लड़किया खाने के लालच से नहीं बल्कि अपनी माली हालत के कारण ऐसा करने पर मजबूर है।
ग्रीस की लड़किया सैंडविच के लिए अपना जिस्म बेचने को मजबूर है। दरअसल 2015 में यहाँ की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उसके कारण कुछ लड़किया अब तक जूझ रही है ये लड़किया ग्रीस की वैश्ये है जो अपना पेट भरने के लिए जिस्म बेच देती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal