सिरसा में व्यक्ति की हत्या: तेजधार हथियार से किया हमला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव

परिजनों के अनुसार अमीलाल रात को दस बजे बाद घूमकर आने की बात कहकर निकला था। देर रात तक घर पर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने तलाश की तो उसका पता नहीं चला।

सिरसा के ओढां थाना क्षेत्र के गांव रत्ताखेड़ा में बुधवार रात करीब 55 वर्षीय अमीलाल नामक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक अमीलाल का शव घर से कुछ दूरी पर हनुमान मंदिर के पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने सुबह अमीलाल के शव को देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना को लेकर गांव की गलियों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार फुटेज में रात 12.10 मिनट तक एक जगह पर ग्रामीणों के साथ हुक्का पीते हुए मृतक अमीलाल नजर आया। उसके बाद वह वहां चला गया है। इसलिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से जांच रही है ताकि इस हत्या के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। परिजनों के अनुसार अमीलाल रात को दस बजे बाद घूमकर आने की बात कहकर निकला था।

देर रात तक घर पर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने तलाश की तो उसका पता नहीं चला। सुबह के समय गांव की महिलाओं शव को पड़े हुए देखा तो परिजनों को सूचित किया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सिर और कमर पर तेजधार हथियार से वार किए हुए है। थाना प्रभारी ब्रहमप्रकाश ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। हालांकि गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com