सिडनी : गेंदबाजी करने के बाद दोबारा फिल्डिंग करने गए सिराज को फिर नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, उन्होंने तुरंत अंपायर से शिकायत की। थोड़ी देर मैच रुका। सुरक्षाकर्मियों ने सिराज द्वारा चिन्हित किए गए दर्शकों को मैदान से बाहर किया।
मैच अब दोबारा शुरू। मैच के तीसरे दिन के अंत में भी इस तरह का विवाद सामने आया था। बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातकर आईसीसी को शिकायत भी दर्ज कराई थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर: सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया मैच में पूरी तरह हावी हो चुका है। मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 300 रन के पार हो चुकी है और भारत पर उसकी बढ़त भी 400+ हो गई।
पहली पारी में शतक बनाने वाले दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने 73 रन बनाए। भारत ने कई आसान कैच टपकाए।
अब सिडनी के मैदान की असमान गति वाली पिच पर 300 से अधिक रन के लक्ष्य को हासिल कर पाना बेहद मुश्किल होगा विशेषकर यह देखते हुए कि भारत को दूसरी पारी में चोटिल रविंद्र जडेजा की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी।