कोरोना काल में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलनी के लिए पूरी तरह तैयार है। यूएई में आईपीएल के 13वें संस्करण के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है।

‘ब्लू ब्रिगेड’ की इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर यानी शुक्रवार से होने जा रही है। इस दौरान भारत पहले वन-डे फिर टी-20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सिडनी वन-डे से होगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने गुरूवार को कहा कि भारत के पास वन-डे टीम में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए कई बेहतरीन बल्लेबाज है। रोहित चोट के कारण टीम से बाहर हैं। रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जो अब 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में ही खेल पाएंगे, उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल कर सकते हैं।
आरोन फिंच ने श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है और हमारे खिलाफ काफी कामयाब भी रहा है। रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन उसकी जगह जो भी लेगा, शायद मयंक जो खुद भी शानदार फॉर्म में है, उसकी जगह लेने के लिए भारत के पास मयंक के रूप में एक और बेहतरीन खिलाड़ी है।’
आरोन फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं, उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय कप्तान के खेल में कमजोरियों पर गौर किया, उन्होंने कहा, ‘उसमें बहुत कमजोरियां है ही नहीं। उसका रिकॉर्ड देखिए। हमें उसके विकेट की तलाश में रहना होगा। वह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।’
चोटिल हरफनमौला मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से संतुष्ट हैं, उनके पास मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन हरफनमौला हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम इस समय काफी संतुलत है। मैक्सवेल टी-20 क्रिकेटमें कमाल कर सकता है और उसकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है। स्टोइनिस ने भी अनुभव के साथ डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी सीख ली है।’
कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में हो रहे क्रिकेट के दौरान फिंच ने खिलाड़ियों की देखभार और उनके कार्यभार के प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह ध्यान देना जरूरी है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं। सभी की तैयारियां और कार्यभार अलग है और उनका प्रबंधन जरूरी है।’ इस श्रृंखला के दौरान स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी होगी, जिसे लेकर फिंच काफी उत्साहित हैं। आखिरी बार हमने लंबे समय पहले दर्शकों के सामने खेला था। हम काफी रोमांचित हैं और इसके लिए लोगों ने काफी मेहनत की है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal