ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंट पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है। युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया जा रहा है। बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल विवाद में रोहित शर्मा के साथ पांच खिलाड़ियों में नवदीप का भी नाम शामिल था।

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले बुधवार 6 जनवरी को बीसीसीआइ ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। इसमें चोट के बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा के साथ चोटिल उमेश यादव की जगह लेने वाले युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का भी नाम था। प्लेइंग इलेवन से सामने आने के साथ ही यह तय हो गया कि सैनी टेस्ट में डेब्यू करेंगे।
सैनी का घरेलू क्रिकेट में करियर
साल 2013 में दिल्ली की टीम की तरफ से सैनी को रणजी ट्रॉफी में फर्स्टक्लास डेब्यू करने का मौका मिला। विदर्भ के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए सैनी ने 16 ओवर की गेंदबाजी कर 2 विकेट हासिल किए। दो साल बाद 10 दिसंबर 2015 सैनी को विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए डेब्यू करने का मौका मिला। बड़ौदा के खिलाफ पहले मैच में सैनी ने 2 विकेट चटकाए। साल 2016 में सैनी को घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ डेब्यू करे का मौका मिला।
साल 2017 में सैनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए 2 मैचों में 7 विकेट चटकाते हुए खास रिकॉर्ड बनाया। 2017-18 के रणजी सीजन में 8 मैचों में 34 विकेट हासिल करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। इस सीजन में सैनी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
सैनी का इंटरनेशनल करियर
साल 2019 में नवदीप सैनी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मैच में पहला ओवर करते हुए चौथी और पांचवी गेंद पर विकेट हासिल किया। इतना ही नहीं उन्होंने आखिरी ओवर में एक विकेट हासिल किया और कोई रन नहीं दिया। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए सैनी मैन ऑफ द मैच बने। दिसंबर 2019 को सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal