टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 280 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके.
पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा .
सिडनी में भारत के सामने मैच बचाने की चुनौती है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 312 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.