लखनऊ : 17 जनवरी 2019 । सिटी इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा आज स्मृति विहार पार्क सेक्टर 2 खुर्रमनगर चौराहे के पास ये होली सिटी इंटरनेशनल स्कूल वाली, होली का रंग CIS के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें लोगों को कलर से होली न खेलने के साथ -साथ बचाव के बारे में भी बताया गया।
सिटी इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका डॉ सुनीता गाँधी और प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस बार लोग बिना रंग के होली खेले, फूलों वाली होली के बारे में बात करते हुए डॉ गांधी ने कहा की फूलों की होली खेलने से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा, मिलावटी रंग वाली होली खेलने से बढ़िया है की लोग फूलों की होली खेले जिससे उनकी स्किन को कोई दिक्कत न हो।
कार्यक्रम के आयोजन में इस बार कवि सम्मलेन, फूलों की होली और रंगोली का कम्पीटिशन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, लोगों और वहां उपस्थित बच्चों ने स्कूल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा की इससे लोगों में जागरूकता फैलेगी और पर्यावरण के साथ -साथ लोगों को भी फूलों की होली से कोई नुकसान नहीं होगा।
रंगोली कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए बच्चों में काफी उत्साह दिखा, वहां उपस्थित लड़कियों ने भी फूलों की होली के द्वारा लोगों को रंग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
वहां उपस्थित अन्य लोगों के लिए भी कई तरह के आयोजन किये गए , वहां उपस्थित बच्चो और लोगों ने कहानियां, गाने गाकर और कुछ कवितायें गाकर लोगों का मन मोह लिया। डॉ गाँधी और प्रधानाचार्या ने बच्चों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए लोगों को होली की अग्रिम बधाई भी दी।
Tanmay Prakash Cis Event: -शशिकान्त सिंह’ आनेह’
-रविन्द्र प्रतापगढ़ी
-मंज़र लखनवी
अभिषेक सहज
अमित हर्ष, आभिषेक सिंह
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal