कोरोना संकट को देखते हुए सिंगापुर ने भारत से आने वालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारत से आने वाले वो सभी यात्री जो सिंगापुर के नहीं हैं लेकिन यहां के स्थाई निवासी हैं उनके लिए यात्रा से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगले गुरुवार से इसे सख्ती से लागू कर दिया जाएगा। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाहर से आने वाले मामलों को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसे लेकर बयान जारी किया था।
हाल ही में मंगलवार को भारत से आने वाले यात्रियों में एक एक वर्षीय बच्चे में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई थी। वहीं, इससे पहले मंगलवार को भारत से आने वाले दो यात्रियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई थी। नए निर्देशों के अनुसार, सिंगापुर के लिए यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। वहीं उन्हीं यात्रियों को सिंगापुर के लिए यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “हम भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर निगरानी बनाए हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा सिंगापुर में भी कोरोना संक्रमण के ऐसे मामले सामने आए हैं जो भारत से यात्रा करके आए हैं।”