नए साल कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है, ऐसे में उन पिता के लिए खुशखबरी है जो केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने अपने उन कर्मचारियों को राहत दी है जो सिंगल पैंरेंट हैं. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जो पिता अपने बच्चों पालन- पोषण अकेले कर रहे हैं उन्हें ‘चाइल्ड केयर लीव’ (CCL) मिल सकती है.
यानी उन्हें अपने बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी दी जा सकती है. बता दें, नए नियम के अनुसार सिंगल केंद्र सरकार के पुरुष कर्मचारी को 730 दिन की छुट्टी बच्चों की देखभाल के लिए ले सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. ये ऐसा पहली बार हुआ है जब सिंगल पिता को बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी देने का फैसला किया गया है. चाइल्ड केअर लीव की सिफारिश 7वें वेतन आयोग ने की थी. ताकि सिंगल पिता को बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी मिले.
सिफारिश के अनुसार 8 साल की उम्र से कम बच्चों की देखभाल करने वाले सिंगल पिता महिला कर्मचारियों के समान सीसीएल का लभा उठा सकेंगे. बता दें, नए नियम के अनुसार छुट्टी लेने के शुरुआती 365 दिनों में 100 प्रतिशत सैलरी मिलेगी जिसके बाद बाकी 365 दिन की 80 प्रतिशत सैलरी दी जाएगी. फिलहाल अभी इस फैसले को स्वीकार नहीं किया गया है.
बता दें, सीसीएट को पहली बार 6वें वेतन आयोग की ओर से महिला कर्मचारी महिलाओं के लिए पेश किया गया था. जिसमें महिलाओं को 180 दिन की मैटरनिटी लीव और पुरुष को 15 दिन की छुट्टी देने का नियम है.