महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार, कहारवाड़ी होते हुए राजा की पालकी मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/08/mahakal_sawari_ujjain_mp_news_201886_152223_06_08_2018.jpg)
पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबारोड, टंकी चौराहा, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम करीब 7 बजे पुन: मंदिर पहुंचेगी।