शीतकालीन संक्रांति एक प्राकृतिक घटना है जो पृथ्वी के प्रत्येक गोलार्ध में हर साल दो बार होती है। जिसे ‘Hiemal Solstice’ or ‘Hibernal Solstice’ के नाम से भी जाना जाता है। विंटर सोलस्टाइस साल का सबसे छोटा दिन होता है और इसकी रात सबसे लंबी होती है। इसे उत्तरी गोलार्ध में ‘सर्दियों का पहला दिन’ कहा जाता है। साल 2020 में, यह दिन 21 दिसंबर यानी आज का है।

संक्रांति क्या है?
‘संक्रांति’ एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ‘रुका हुआ सूरज’। एक संक्रांति एक वर्ष में दो बार होती है – ग्रीष्मकालीन संक्रांति और शीतकालीन संक्रांति (Summer solstice and winter solstice)। जहां समर सोलस्टाइस पृथ्वी पर सबसे लंबा दिन होता है, वहीं विंटर सोलस्टाइस ग्रह पर सबसे लंबी रात होती है।
शीतकालीन संक्रांति कब होती है?
आमतौर पर, उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति 19 से 23 दिसंबर के बीच होती है। इस साल, यह 21 दिसंबर को है। timesanddates.com के मुताबिक, भारत में, शीतकालीन संक्रांति का समय 3.32 (pm) बजे से शुरू होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal