साल 2025 तक भारत नॉन टीबी (Non-TB) देश बन जाएगा। इस बात का भरोसा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री( Union Minister of State for Health and Family Welfare) अश्विनी कुमार चौबे ने जताया है। चौबे ने बुधवार को हैदराबाद स्थित अस्पताल में आयोजित क्षय रोग (टीबी) के उन्मूलन पर एक संगोष्ठी में भाग लेने के दौरान यह बयान दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके अलावा कई नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
तेलंगाना में हर साल टीबी से होती कई लोगों की मौत
अश्विनी कुमार चौबे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे जबकि तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर (Etela Rajender) सम्मानित अतिथि थे। इस कार्यक्रम के दौरान चौबे ने कामिनेनी मेडिकल कॉलेज (Kamineni Medical College) कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
पोस्टर प्रदर्शनी स्टाल का किया उद्घाटन
इस दौरान छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी स्टाल (Poster exhibition stall) लगाया। इसका उद्घाटन मंत्री चौबे ने किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंदर ने कहा कि तेलंगाना में हर साल टीबी से काफी संख्या में लोगों की मौत होती है। हम साल 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।
टीबी के मरीज फ्री टीबी सेंटर से कराए इलाज
टीबी रेस्पिरेटरी सेक्शन हेड (TB Respiratory Section Heads) डॉ सुभाकर (Dr Subhakar) ने कहा यहां पर अस्पताल में एक मुफ्त टीबी केंद्र है जो पिछले कुछ वर्षों में चालू है। यहां पर फ्री में टीबी के मरीजों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी टीबी के मरीज इस अस्पताल से फायदा उठाए।