गौरतलब है कि पिछले साल आईसीसी टी-20 टीम की कप्तान चुनी गई स्टेफनी टेलर एक बार फिर वेस्टइंडीज की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे सकती हैं। तीनों जगहों का चयन वेस्ट इंडीज क्रिकेट द्वारा बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया और आईसीसी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
प्रारंभिक राउंड मैचों का आयोजन गुयाना नेशनल स्टेडियम और सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जबकि एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम और बारबुडा में दो सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘वेस्टइंडीज की टीम गत चैंपियन है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे बेहतरीन मेजबान साबित होंगे।’
बता दें कि मेजबान वेस्टइंडीज के अलावा इसमें ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका नजर आएंगे। बाकी दो जगह बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा या संयुक्त अरब अमीरात में से मिलेगी। ये सभी 3-14 जुलाई तक नीदरलैंड्स में टी-20 क्वालिफायर खेलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal