वैसे तो भारत में लोग बहुत कुछ जुगाड़ कर लेते हैं और जुगाड़ के नाम पर भारतीय सबसे आगे ही रहे हैं, ये कहना गलत भी नहीं होगा। ऐसी ही एक और जुगाड़ के बारे में आपको बताते हैं जिसे देख कर आप भी कहेंगे वाह क्या जुगाड़ है।
जुगाड़ करने में भारतीय सबसे आगे हैं। ऐसी ही एक जुगाड़ की है यू.पी के छात्रों ने। जी हाँ ,आगरा में छात्रों के एक समूह ने ऐसी साइकिल बाईक बनाई जो पेट्रोल से चलती है। एक लीटर पेट्रोल से करीब 200 किमी तक का सफ़र किया जा सकता है। इस बाईक को मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। ये सभी छात्र ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
इन छात्रों में मुकुल गौड़, विक्रांत रावत, रंजुल मिश्रा, सुधांशु गोस्वामी और तुषार गोयल नाम के पांच छात्र शामिल हैं जिन्होंने ये साइकिल बाइक तैयार की है। इन छात्रों ने बिना किसी मदद के इसे बनाया है। जिससे पूरा देश अब इनपर गर्व महसूस कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal